खड़गवां में श्रमदान दिवस अभियान के रूप में मनाया गया

Share

राजेन्द्र शर्मा-


खड़गवां 19 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। खड़गवां विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में श्रमदान दिवस, अभियान के रूप में मनाया गया है जिसमें जनपद पंचायत के प्रांगण में पंचायत भवन, समुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन, प्राथमिक शाला भवन, हायर सेकेण्डरी भवन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन, महिला बाल विकास भवन, आदि शासकीय भवनों की साफ सफाई किया गया है। इस अभियान में सभी जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, जन प्रतिनिधि एवं मैदानी कर्मचारी जैसे कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य कर्मी, टीचर, पटवारी, एडीओ, सभी सम्मिलित हुए और इनके द्वारा कई कार्यलयो की साफ सफाई किया गया।
खड़गवां जनपद पंचायत प्रंगाण से साफ सफाई की शुरुआत करते हुए पूरा जनपद परिसर महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय ग्राम पंचायत परिसर तहसील परिसर में श्रम दान कार्यक्रम करते हुए समापन किया गया। पोडीडीह आवासीय परिसर में भी अनुविभागीय अधिकारी पीव्ही खेस सीईओ मूलचंद चोपडा तहसीलदार सुधीर खलखो के सामूहिक श्रम दान से आवासीय परिसर में साफ सफाई किया गया जिसमें आवासीय परिसर में निवासरत अधिकारी कर्मचारीओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply