लखनपुर 18 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर पुलिस ने ग्रामीणों की सक्रियता से ग्राम लोसगा में हुए बकरा चोरी के मामले में 26 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वही दूसरे युवक की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परसराम यादव पिता स्वर्गीय शोभा यादव उम्र 62 वर्ष ग्राम लोसगा घुटरा पारा थाना लखनपुर निवासी जो 17 सितंबर शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे अपने तीन नग बकरा बकरी को अपने घर के पीछे बाड़ी में बांधा हुआ था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे बकरा बकरी की आवाज सुनाई दी। घर के आंगन के बाहर निकल कर देखा कि होंडा शाइन मोटरसाइकिल में दो युवक कीमत लगभग 10 हज़ार रुपये के बकरा को चुराकर लखनपुर की ओर भागे जिसके बाद पशुपालक ने अपने भांजे लालू यादव ग्राम कटिंदा निवासी को बकरा चोरी की जानकारी फोन के माध्यम से दी जिसके बाद सभी ग्रामीण साथ मिलकर बकरा चोरी करने वाले युवकों का पीछा किया तथा लखनपुर निवासी शहजाद पिता हामिद खान के पास से बकरा बरामद कर आरोपी युवक को पकड़कर लखनपुर पुलिस को सौंपा। आरोपी युवक का दूसरा साथी नारायण कवर जो मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद परसराम यादव ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस धारा 379 34 भ द स के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। लखनपुर पुलिस दूसरे आरोपी युवक खोजबीन में जुटी है।
