Breaking News
अम्बिकापुर 13 जनवरी 2021 (घटती-घटना)। जमीन खरीद बिक्र के एक मामले में धोखे से जमीन हड़पने की शिकायत भूमि स्वामी ने कलेक्टर व गांधीनगर थाने में की है आरोप है कि उसकी जमीन का सौदा 4 लाख रुपए में हुआ था जिसमें प्रारंभिक अग्रिम राशि 50000 देकर अनुमान पत्र निष्पादन कराए जाने की बात कही गई थी, परंतु फर्जी रूप से साढ़े 3 लाख अग्रिम राशि लिखवा दिया गया। और तो और 50000 रुपए भी उसे प्रदान नहीं किया गया। पीडि़त ने इसकी शिकातय कलेक्टर से की है।
पीडç¸त गांधीनगर थाना क्षेत्र चठिरमा निवासी विष्णु राम उम्र 51 वर्ष ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि देवीगंज रोड निवासी मिथिलेश कुमार साहू व मतनुब पिता मोहम्मद शरीफ के माध्यम से सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतकालों निवासी अर्पण लकड़ा को उसकी 15 डिसमिल भूमि 400000 में विक्रय करने का सौदा हुआ था। इसके लिए प्रारंभिक अग्रिम राशि 50000 रुपए देकर अनुबंध पत्र निष्पादन कराए जाने की बात हुई थी। विक्रय से संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के पश्चात विक्रय पत्र निष्पादन कराए जाने की बात हुई। 17 दिसंबर 2020 को अर्पणए, मिथिलेश व मतनुब द्वारा दस्तावेज लेखक के साथ मिलीभगत करते हुए अनुबंध पत्र आवश्यक दस्तावेज हेतु कार्यवाही किए जाने के स्थान पर छल पूर्वक फर्जी रूप से अनुबंध पत्र में अग्रिम राशि 3,50000 रुपए लिखवा दिया, जबकि आज तक 1 रुपए भी उनके द्वारा भूस्वामी को प्रदान नहीं किया गया। पीडç¸त ने अर्पण लकड़ा द्वारा विक्रय पत्र का निष्पादन हेतु विक्रय पत्र प्रस्तुत किया जाता है, तो उसका पंजीयन नहीं किए जाने की मांग की है। इसके साथ साथ आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग भी पीडç¸त भूस्वामी के द्वारा की गई है। वहीं पीडि़त परिवार ने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की है।