Breaking News
गुरुवार को पहुंचने की उम्मीद,जिले के ६ केन्द्रों पर लगेगा टीका
अम्बिकापुर13 जनवरी 2021 (घटती-घटना)। कोरोना वैक्सीन को लेकर सरगुजा में पूरी तैयारी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग का मानाना है कि गुरुवार तक वैक्सीन अंबिकापुर पहुंच जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि सरगुजा में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के १३ हजार से अधिक टीके उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के चार सदस्सीय टीम को वैक्सीन के लिए रायपुर रवाना कर दिया गया है। जिले में टीकाकरण के लिए ६ सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें अंबिकापुर में चार सेंटर है। अंबिकापुर के नावापारा, होलीक्रास, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जीवन ज्योति को कोविड सेंटर बनाया गया है। जिलों में टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की व्यवस्था की है।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास किया जा चुका है। पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड के १३ हजार टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यहां १३ हजार हेल्थ वर्करों का रजिस्ट्रेशन है। जिसमें मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर डॉक्टर तक शामिल है। वैक्सीन लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मचारियों को भेजा गया है। वैक्सीन भंडार तक टीकों के परिवहन के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वेन की व्यवस्था की है। इसमें टीकों को अनुकूल तापमान दो डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस तक रखा जाएगा। वैक्सीन भंडार से इंसुलेटेड वैक्सीन वेन के माध्यम से जिले में टीके भेजे जाएंगे। इसके लिए कोल्ड चैन प्वाइंट्स बनाए गए हैं। टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और कोल्ड चैन स्पेस उपलब्ध है। कोरोना वैक्सीन गुरुवार को जिले में पहुंचने की उम्मीद है। इससे पूर्व बुधवार को सीएमएचओं ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान सीएमएचओ ने कोरोना वैक्सीन के लिए बारिकियों को बताया गया। टीकाकरण के दौरान क्या सावधानी रखनी है इन सारे नियमों को बैठक में बताया गया।