Breaking News
जयपुर, 13 जनवरी 2021 । : कस्टम अफसर इन दिनों सोने की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. पिछले दिनों हैदराबाद की कस्टम टीम ने दुबई से आई एक महिला के बैग से 96 लाख का सोना जब्त किया था. ताजा घटनाक्रम में जयपुर कस्टम ने एक और दुबई से आई महिला के पास से 31 लाख का सोना बरामद किया है. दुबई के शारजाह एयरपोर्ट से भारत आई इस महिला ने लाखों रुपये के गोल्ड को अपने अंडरगारमेंट में छुपाया था.
महिला के पास से जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 31 लाख रुपये का सोना जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसका नाम उजागर नहीं किया है. कस्टम अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 44 वर्षीय महिला मुंबई की निवासी है, वह दुबई के शारजाह एयरपोर्ट से जयपुर पहुंची.