Breaking News
कटक 13 जनवरी 2021 (ए)। ओडिशा में वरिष्ठ समाजसेवी तथा पद्मश्री डी.प्रकाश राव का बुधवार को निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद कटक स्थित श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल कालेज व अस्पताल (एससीबी) कोविड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, यहां इलाज के दौरान 20 दिन बाद प्रकाश राव ने बुधवार को हार्ट अटैक आने से दम तोड़ देने की सूचना मिली है। अपराह्न चार बजकर 15 मिनट पर उनका निधन हुआ है। राव के निधन की खबर सामने आते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। समाजसेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देने वाले प्रकाश राव चाय की दुकान चलाकर रोजगार कर रहे थे और इस पैसे वह बस्ती के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते थे।