Breaking News
सूरजपुर 12 जनवरी 2021 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रितेश गुप्ता के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर एवं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोरोना काल में फैले महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले युवा कोरोना वारियर्स को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया।रितेश गुप्ता ने बताया कि महान विचारक जिसे देश भर के युवा आत्मसात करते हैं और जिनसे प्रेरणा प्राप्त करते हैं ऐसे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और युवा दिवस के अवसर पर,नर सेवा, नारायण सेवा को करोना काल में चरितार्थ करने वाले कुछ कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया है।जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह, डॉ दीपक जायसवाल जो कोविक नोडल के अधिकारी रहे, डॉ अजय मरकाम जो कोविड-19 अस्पताल इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान किए, नेहा गुप्ता चिकित्सा अधिकारी जिन्होंने लाईवलिवुड केयर सेंटर में भर्ती गर्भवती मरीज का सफल प्रसव कराया।इनके अतिरिक्त डॉ सीमा गुप्ता चिकित्सा अधिकारी जो लगातार अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। महेंद्र साहू मेडिकल लैब टेक्नीशियन, जिन्होंने कोविड-19 के तहत ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग कार्य किया।स्टाफ नर्स रूपाली श्रीवास्तव जिन्होंने म्ॉरेंटाइन सेंटर लाइवलीवूड में लगातार छह माह कार्य किया। स्टाफ नर्स नमिता सिंह जिन्होंने मरंटाइन सेंटर लाइवलीवूड में लगातार छह माह कार्य किया। इनके अलावा राकेश पटेल, भूपेंद्र सिंह तथा रवि पैकरा जो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक है जिन्होंने कोरोना के दौरान कोविड कंट्रोल रूम का सफल संचालन किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से जब पूरा विश्व कोरोना के दहशत से भयाकांत था जब लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे थे।तब भी ऐसे विषम परिस्थितियों में अपने कार्य और अदम्य साहस का लोहा मनवाने वाले यैसे समस्त स्वास्थ्य कर्मी,स्वच्छता कर्मी,पुलिस के जवान,पत्रकार साथी व समस्त ऐसे लोग जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस लड़ाई में शामिल होकर को रोना को हराने का सफल प्रयास किया है ऐसे समस्त जनों का हम आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री संत सिंह जिला मंत्री दीपक गुप्ता,छोटू साहू, मंडल अध्यक्ष देव गुप्ता महामंत्री सहीम अंसारी,यशवंत सिंह, नितेश सोनी रोशन गुप्ता, दिलीप साहू, हेमंत भैया राजू साहू राजा अंसारी सोनू साहू उपस्थित थे।*